dinanath

Mar 24 2024, 22:09

महिला कांग्रेस महासचिव ने होली के शुभ अवसर पर झारखंड वासियों को दी शुभकामनाएं
धनबाद जिले के महिला कांग्रेस महासचिव रूबी खातून के तरफ से पूरे झारखंड वासियों को होली और ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं साथ ही लोगों से अपील किए हैं कि होली को एक प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक होना चाहिए इसमें किसी तरह की राजनीतिक पक्ष विपक्ष की बात किए बिना ही लोगों से होली महापर्व की खुशियां बाटे साथ ही उन्होंने 1 महीने के रमजान के बाद ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के भी बात कही और इसके साथ ही उन्होंने पूरे झारखंड वासियों को ईद और होली की शुभकामनाएं एक साथ दी उन्होंने होली पर विशेष बातें कहते हुए जाहिर किया है की होली एक ऐसा रंग बिरंग का त्यौहार है जिसमें हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं इसमें कहीं भी किसी तरह की जाति प्रथा और जातिवाद नहीं की जाती है इसमें हिंदू मुस्लिम एक साथ रंग खेलते हुए इस पर्व को मानते हैं यह हर धर्म संप्रदाय जाति के बंधन की सीमा से परे हैं लोगों को भाईचारे का संदेश देता है होली में लोग जो शराब पीकर हुड़दंग करते हैं उनसे भी खास आगरा किया है कि वह इस तरह का कोई भी काम ना करें जिससे माहौल खराब हो और शांति भंग हो इसलिए खास करके होली में शांतिपूर्ण रहने के लिए सभी को आग्रह किया है

dinanath

Mar 23 2024, 22:24

धनबाद जिला में यादव महासभा का होली समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया
धनबाद जिला यादव महासभा की ओर से शनिवार को धनबाद के जिला अध्यक्ष आर एन सिंह यादव के आवास ललिता भवन धैया में आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास ,युवा प्रदेश अध्यक्ष बिमलेश यादव ,प्रदेश महासचिव नीतू सिंह यादव, आईटी सेल के राम नारायण । महिला जिला अध्यक्ष विनीता यादव आदि उपस्थित थे। होली के गीतों से धैया इलाका गूंज रहा है। यादव समाज ने भी होली खेली, गले मिले, एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. जिला अध्यक्ष आरएन सिंह यादव ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है। जिसमें कोई भी घर परिवार से दूर रहना नहीं चाहता प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में विजय कुमार यादव, रामाधार यादव, भाजपा नेता योगेंद यादव, जेएमएम नेता देबू महतो, अधिवक्ता अनिल यादव, बालेश्वर यादव, पप्पू यादव, गोपाल यादव , बैजनाथ यादव, उमेश यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव, बासुदेव यादव

dinanath

Mar 23 2024, 05:27

धनबाद उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 180 लीटर अवैध शराब को किया जब्त
धनबाद उत्पाद विभाग ने निरसा और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर जोगी डीह से विकाश साहनी के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब को जब्त किया है। छापेमारी में उत्पाद विभाग ने 180 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है जिसका मूल्य 82 हजार के बताया जा है। उत्पाद विभाग में छापेमारी में धंधे में प्रयोग में लाने वाले खाली बोतल, बड़े कंपनी के स्टीकर , स्पिरिट समेत , शराब में मिलने जाने वाले कलर और बड़े पैमाने पर शराब को जब्त किया है। छापेमारी की भनक लगते हैं अवैध शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। धनबाद उत्पाद विभाग लोकसभा चुनाव 2024 और होली के मत्ते नजर पूरे जिले भर में लागतार छापेमारी अभियान चला रही है। छापेमारी से अवैध शराब धंधे बाजो में हड़कंप है। बता दे की होली में अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर पूरे जिले भर में फल फूल रहा है जिसे उत्पाद विभाग अवैध शराब के धंधे को दोस्त करने में लगा हैं।

dinanath

Mar 22 2024, 22:18

धनबाद के कला भवन में राज सिन्हा ने होली मिलन का आयोजन किया
विधायक राज सिन्हा जी के द्वारा कला भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित मा. सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह जी, मा. नेता प्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बाउरी जी, मा. विधायक अपर्णा सेन गुप्ता जी, मा. पूर्व सांस

dinanath

Mar 22 2024, 22:08

धनबाद विधायक राज सिंह के द्वारा कला भवन में होली समारोह का आयोजन कियाआयोजन किया गया
धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा कला भवन में होली मिलन समारोह का आयोजित कार्यक्रम किया गया है जिसमें निमित्त कार्यकर्ता एवं सहयोगी के द्वारा होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मीडिया को बताया कि होली एक ऐसा पर्व है जहां दुश्मन को भी दुश्मनी भूलकर गले लगाने का दिन है। होली पूरे देश में जश्न और उत्सव का माहौल है। होली मिलन का आज 41वां वार्षिक के रूप में मनाया जा रहा है। या होली नए कलेवर और नए रंगों के साथ लोगों की नई जो जोश और नई उमंग के साथ उत्सव भरेंगे। होली की पर वी आने से पहले खेतों में सरसों की सुगंध और पलाश के फूल कई रंगों को लेकर हम सब की जिंदगी में आते हैं और इसी के उपरांत होली में सब एक रंग में रंग जाते है। आज के होली मिलन समारोह में पूरा धनबाद वासियो को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। क्योंकि लोकसभा चुनाव का बिगुल हो चुकी है और ऐसे में पूरे देश में आचार संहिता लागू है इसलिए किसी भी कार्यक्रम को नियम का ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।

dinanath

Mar 22 2024, 15:59

*धनबाद जिला परिषद संवेदक संघ* के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया*
धनबाद मे आचार संहिता मैं प्राप्त परमिशन के अनुरूप सभी निर्देशों का पालन किया गया, होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष श्री आकाश रवानी ने जिले के कोने-कोने से आए सभी ठेकेदारों को अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया वही होली गाने के लिए आए विशेष कलाकारों को भी स्वागत किया गया सबों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी वहीं संघ के अध्यक्ष श्री आकाश रवानी ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है इसमें पुराने गिले शिकवे भुला कर नए सिरे से जीवन की शुरुआत करने का एक बेहतर अवसर होता है हम सब लोग इस साल भी अच्छे से होली मनाए सभी जिले वासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई, मौके पर मुख्य रूप से पप्पू चौरसिया, राजेश सिंह, ओपी यादव, अजय गुप्ता, शंकर सिंह, मुकेश सिंह, काशी नाथ, सुमित घोष, हिमांगसू रवानी, शंकर भगत, सोनू सिंह, गंगाधर कुम्हार, हॉरेन चौधरी, अनिल साव, सुधीर सिंह, मनोज सिंह, विजय यादव, दिनेश साव, उमेश यादव, उमेश सिंह, अप्पू सिंह, पंकज सिंह, चंद्रशेखर सिंह, धनेश्वर चौधरी, शिव कुमार सिंह, एवं अन्य उपस्थित थे।

dinanath

Mar 21 2024, 17:16

नगर निगम के द्वारा धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में प्लास्टिक अभियान चलाया गया
धनबाद : नगर निगम के द्वारा धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में प्लास्टिक अभियान चलाया गया है जिसमें आज हीरापुर क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानों में नगर निगम के द्वारा जुर्माना बसूला गया है। नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार ने मीडिया को ब

dinanath

Mar 21 2024, 17:10

उत्पाद विभाग ने 15 पेटी के भिन्न-भिन्न ब्रांड के नकली शराब जप्त किया
धनबाद : उत्पाद विभाग को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है । जहां तोपचांची थाना अंतर्गत रागाडीह ग्राम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई । जिसमें 15 पेटी विभिन्न ब्रांड के नकली शराब को जप्त किया गया है। बताया जाता है कि तो तोपचांची थाना अंतर्गत रांगाडीह ग्राम में मंटू गोस्वामी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई है। जिसमें अभियुक्त मंटू गोस्वामी फरार हो गया। मंटू गोस्वामी अपने घर में अंडरग्राउंड होकर नकली शराब बनाता था। मौके पर से विभिन्न ब्रांड के स्टीकर व ढक्कन बरामद की गई है। जबकि 15 पेटी विभिन्न ब्रांड के नकली शराब बरामद की गई है। वही कुल जप्ती 135 लीटर शराब बरामद हुई है। जिसका बाजार मूल्य 62 हजार से अधिक है तथा अभियुक्त फरार अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

dinanath

Mar 21 2024, 06:09

श्रीमती रागिनी सिंह ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया
धनबाद जिले में बरटांड सहयोग डायगोनिस्टिक के समीप नए प्रतिष्ठान *धागा बुटीक* के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया एवं प्रतिष्ठान के संचालक श्रीम

dinanath

Mar 20 2024, 21:42

धनबाद के हर्षदीप ने मिस्टर झारखण्ड का खिताब किया हासील परिवार वालों में खुशी की लहर....
धनबाद के जोड़ाफाटक निवासी सत्यजीत सिंह के पुत्र ने दिल्ली में आयोजित एशियन सुपर माडल ग्राण्ड फिनाले में मिस्टर झारखण्ड का खिताब अपने नाम करवाया आज धनबाद में अपने परिजनों के साथ मिडिया के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बतलाया की उनका जन्म धनबाद में हुआ है । पिता उद्योगपती है और माता डिनोबलि डिगवाडीह में टीचर है ।चयन के बाद हर्षदीप सिंह खुश हैं और अपने करियर के प्रति सजग है । उन्होंने कहा कि मॉडलिंग के क्षेत्र में वह अपनी करियर को बढ़ावा देना चाहते हैं मुंबई में शिफ्ट कर किसी सीरियल से फिलहाल काम स्टार्ट करेंगे उसके बाद आगे फिल्मी दुनिया में भी किस्मत आजमाएंगे हर्षदीप की पढ़ाई धनबाद डिनोवली से क्लास 8 तक हुई है क्लास 9 से 12 तक की पढ़ाई चंडीगढ़ में नाना जी के पास रहकर की है ।अमेजॉन में सलेक्शन हुआ था वहीं पर रैंप शो में पहले चयन हुआ और फिर दिल्ली में आयोजित मिस्टर झारखंड कांटेस्ट में उनका सलेक्शन हुआ है। वही पिता सत्यजीत सिंह ने बताया कि वह एक उद्यमी है और बेटे का मिस्टर झारखंड में चयन होने से वह बहुत खुश है आगे उनका बेटा फिल्मों में अपना करियर बनाए यही उनकी इच्छा है।